भास्कर अपडेट्स:मणिपुर के नए राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने चुराचांदपुर का दौरा किया, कुकी लीडर्स से मुलाकात की

मणिपुर के नए राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने मंगलवार को चुराचांदपुर जिले का दौरा किया। उन्होंने यहां कुकी लीडर्स से मुलाकात की। राज्यपाल ने कुकी लोगों से शांति बनाने और सरकार से साथ मिलकर काम करने का कहा। भल्ला ने चुराचांदपुर कॉलेज में आईटी सेंटर का उद्घाटन भी किया। आज की अन्य बड़ी खबरें… असम में ₹11 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स जब्त, बस से सप्लाई की जा रही थी असम के कछार और कार्बी आंगलोंग जिलों से अलग-अलग अभियानों में 11 करोड़ रुपए से ज्यादा की ड्रग्स जब्त की गई। सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सोमवार देर रात कछार जिले के दिघार फुलर्टोल इलाके से 5.1 करोड़ कीमत की 1.17 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। दिललाई तिनियाली में बस से 6 करोड़ कीमत की 1.22 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन जब्त की। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तान स्थित आतंकी हैंडलर की प्रॉपर्टी सीज
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में पाकिस्तान में मौजूद आतंकी हैंडलर की प्रॉपर्टी सीज की। आतंकी का नाम मुबाशिर अहमद की है। पुलिस के मुताबिक अवंतीपोरा में पुलिस ने त्राल के पस्तून इलाके के सैयदाबाद में चार मरला जमीन सीज की। अवंतीपोरा पुलिस की जांच में दौरान मुबाशिर अहमद की पहचान आतंकी हैंडलर के तौर पर हुई। अहमद लोकल आतंकी नेटवर्क को हथियार और गोला-बारूद उपलब्ध कराता था। बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले की सुनवाई टली, 15 जनवरी को CJI की बेंच मामला सुनेगी बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले की सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार सुबह सुनवाई हुई। CJI संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने कहा कि हमारे पास दो विकल्प हैं। या तो 3 जस्टिस की बेंच मामले की फिर से सुनवाई करे या इसे दो जस्टिस की बेंच को ही लिस्ट करने दिया जाए, जिसने 19 दिसंबर को भी दलीलें सुनी थीं। वकीलों की दलीलों के बाद CJI खन्ना ने कहा कि मामले की सुनवाई 15 जनवरी को दोपहर 2 बजे 2 जस्टिस की बेंच सुनेगी। उस बेंच में CJI और जस्टिस संजय कुमार शामिल होंगे। सलमान खान के घर बुलेट प्रूफ दीवार लगाई गई, पिछले साल गैंगस्टर लॉरेंस ने फायरिंग करवाई थी बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में बुलेट प्रूफ ग्लास दीवार लगाई गई है। पिछले साल 14 अप्रैल को सलमान खान के घर पर गैंगस्टर लॉरेंस ने फायरिंग करवाई थी। इसके बाद भी गैंगस्टर सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम को 31 मार्च तक अंतरिम जमानत दी, अनुयायियों से नहीं मिल सकेगा सुप्रीम कोर्ट ने 2013 के रेप केस मामले में आसाराम को 31 मार्च तक अंतरिम जमानत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने यह जमानत मेडिकल आधार पर दी है। कोर्ट ने कहा कि आसाराम बापू इस दौरान अपने अनुयायियों से नहीं मिल सकेगा। तेलंगाना हाईकोर्ट का BRS नेता KTR के खिलाफ FIR रद्द करने से इनकार, फॉर्मूला ई रेस केस से जुड़ा है मामला फॉर्मूला ई रेस मामले के मुख्य आरोपी और पूर्व मंत्री केटी रामा राव के खिलाफ FIR रद्द करने की मांग की याचिका खारिज हो गई। तेलंगाना हाईकोर्ट ने KTR खिलाफ केस रद्द करने से इनकार कर दिया है। दरअसल, हैदराबाद में आयोजित फॉर्मूला ई रेस में HMDA ने तेलंगाना नगर प्रशासन और शहरी विकास विभाग की ओर से UK के फॉर्मूला ई ऑपरेशंस को ₹45.71 करोड़ रुपए दिए गए थे। 45 करोड़ के इस पेमेंट में हेरफेर के आरोप लगे थे। इसका मुख्य आरोपी KTR को बनाया गया है। US के लुइसियाना में एक हॉस्पिटल में लगी आग, कई लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका अमेरिका में लुइसियाना राज्य के न्यू ऑरलियन्स शहर में मंगलवार को एक हॉस्पिटल में आग लग गई। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में हॉस्पिटल आग की लपटों में घिरा नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में आशंका जताई गई है कि कई लोग अंदर फंसे हो सकते हैं। अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर भगदड़ में घायल बच्चे से मिलने अस्पताल पहुंचे; बच्चा 20 दिन बाद होश में आया है अल्लू अर्जुन हैदराबाद के बेगमपेट में KIMS अस्पताल पहुंचे। उन्होंने श्री तेजा से मुलाकात की, जो संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के दौरान गंभीर रूप से घायल हुआ था। घटना 4 दिसंबर 2024 को ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर के दौरान हुई थी। श्री तेजा के 20 दिन बेहोश रहने के बाद होश में आने पर अल्लू अर्जुन ने उससे मिलने की इच्छा जताई थी। इसके लिए पुलिस से परमिशन भी ली थी। कोलंबो जा रही टर्किश एयरलाइन की फ्लाइट तिरुवनंतपुरम डायवर्ट, खराब मौसम के कारण लैंडिंग नहीं हुई इस्तांबुल से कोलंबो जाने वाले टर्किश एयरलाइन की फ्लाइट को मंगलवार को श्रीलंका की राजधानी में खराब मौसम के कारण तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भेजा गया। तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (टीआईएएल) के मुताबिक 10 क्रू मेंबर समेत 299 यात्रियों को लेकर विमान सुबह 6.51 बजे लैंड हुआ। सभी सुरक्षित हैं और मौसम साफ होने पर वे कोलंबो के लिए रवाना होंगे। हवा में बंद हुआ एअर इंडिया के प्लेन का इंजन, इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी दिल्ली जा रहे एअर इंडिया के विमान का एक इंजन हवा में बंद होने के बाद आपात स्थिति में उतरना पड़ा। सूत्रों के अनुसार, प्लेन 2820 ने रविवार शाम करीब 7 बजे बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा से उड़ान भरी थी। एक घंटे बाद बेंगलुरु के चक्कर लगाने के बाद वापस लौट आया। यह घटना रविवार की है। हालांकि कोई दुर्घटना नहीं हुई। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *