महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में मंगलवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान घायल हुए स्पेशल कमांडो यूनिट सी-60 के इंस्पेक्टर शहीद हो गई। पुलिस ने बताया कि शहीद पुलिसकर्मी का नाम महेश कवडू नागुलवार (39) था। वे स्पेशल ऑपरेशन स्क्वॉड से जुड़े थे। आज की अन्य बड़ी खबरें… जबलपुर में सड़क हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत; सभी श्रद्धालु आंध्र प्रदेश के, महाकुंभ से लौट रहे थे मध्य प्रदेश के जबलपुर में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में महाकुंभ से लौट रहे आंध्र प्रदेश के सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब उनकी मिनी बस एक ट्रक से टकरा गई। यह दुर्घटना जिले के सिहोरा थाना क्षेत्र के मोला बर्गी गांव के पास चार लेन हाईवे पर हुई। मिनी बस में सवार सभी यात्री आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे और प्रयागराज में महा कुंभ में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। ट्रक जबलपुर से कटनी की ओर जा रहा था, तभी ड्राइवर ने उस पर कंट्रोल खो गया और वह गलत लेन में आकर मिनी बस से टकरा गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।