भिंड जिले में कांग्रेस संगठन के भीतर की खींचतान अब खुलकर सामने आ गई है। शहरी और ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के बीच कार्यक्षेत्र को लेकर तालमेल नहीं बन पा रहा है। एक ओर शहरी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह भदौरिया भिंड नगर पालिका को घेरने की रणनीति बना रहे थे, तो दूसरी ओर ग्रामीण जिलाध्यक्ष रामशेष बघेल ने उसी मुद्दे को लेकर पहले ही 11 सूत्रीय ज्ञापन तैयार कर प्रशासन को सौंप दिया। इस सियासी दौड़ में ग्रामीण कांग्रेस ने शहरी कांग्रेस से पहले बाजी मार ली। इस बात को लेकर शहरी जिलाध्यक्ष और ग्रामीण अध्यक्ष के बीच टकराव के हालत बनने लगे हैं। इधर शहरी कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी पूरे मामले को लेकर प्रदेशस्तरीय पदाधिकारियों से अवगत कराने की बात कह रहे हैं। शनिवार दोपहर ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामशेष बघेल ने अचानक कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन का कार्यक्रम बना लिया। वे 20 से 25 कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और भिंड नगर पालिका में भ्रष्टाचार व अव्यवस्थाओं को लेकर नारेबाजी की। इसके बाद उन्होंने अपर कलेक्टर एलके पांडेय को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। खास बात यह रही कि भिंड नगर पालिका शहरी क्षेत्र में आती है, जबकि शहर कांग्रेस पहले से ही इसी मुद्दे पर आंदोलन की तैयारी कर रही थी। शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह भदौरिया पिछले दो-तीन दिनों से वार्ड स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर नगर पालिका के भ्रष्टाचार, रुके विकास कार्य, नालियों की समस्या और परिषद की बैठकों को लेकर ज्ञापन देने की रणनीति बना रहे थे। इसी बीच ग्रामीण कांग्रेस ने पहले ज्ञापन सौंपकर राजनीतिक बढ़त ले ली। ज्ञापन में मुख्य रूप से भिंड नगर पालिका के बंद पड़े विकास कार्यों, नाली निर्माण नहीं होने से फैले कीचड़, करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार की धीमी जांच, फर्जी नियुक्तियों और पार्षदों के बीच भेदभावपूर्ण फंड वितरण जैसे मुद्दों को उठाया गया। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि नगर पालिका की मनमानी और लापरवाही से शहर की जनता नारकीय हालात में जीने को मजबूर है। इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेस के शहरी और ग्रामीण संगठन के बीच समन्वय की कमी फिर खुलकर सामने आ गई है।
ज्ञापन की 11 मांगे इस पूरे मामले में जब ग्रामीण जिलाध्यक्ष रामशेष बघेल ने बातचीत की गई तो उनका कहना था कि हम लोगों में कोई मतभेद नहीं है। न ही तालमेल की कोई कमी है। मैंने जिलेभर की नगर पालिका और नगर परिषद की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया है जिसमें भिंड नगर पालिका की भी समस्या है। शहरी क्षेत्र के लोग आते है। वे समस्या बताते है। मैंने प्रदर्शन में शामिल होने के लिए शहरी अध्यक्ष को भी आमंत्रण भेजा था। इधर, शहरी जिलाध्यक्ष धर्मेंद सिंह भदौरिया उर्फ पिंकी का कहना है कि भिंड नगर पालिका की समस्या को लेकर ग्रामीण अध्यक्ष ने ज्ञापन दिया है। ऐसे मुझे जानकारी में नहीं है। मैंने आंदोलन को लेकर वार्ड स्तर पर तैयारी कर रहा था। मैं पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व से चर्चा करूंगा।


