हर बच्चा शिक्षित हो, हर बच्चा स्कूल पहुंचे। इस कार्यक्रम के तहत शाजापुर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग भी ऐसे बच्चों की पहचान कर रहा है, जिन्होंने स्कूल छोड़ दिया या फिर भिक्षावृत्ति में लग गए। प्रशासन ऐसे बच्चों की पहचान कर उन्हें स्कूलों में प्रवेश दिला रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को ज्योति नगर स्थित स्कूल में दो बच्चों का एडमिशन कराया गया। शिक्षा अधिकारी डीपीसी राजेंद्र शिप्रे ने बताया कि शहर के कई क्षेत्रों में ऐसे परिवार हैं, जहां के बच्चे पढ़ाई छोड़कर भिक्षावृत्ति में लगे हैं। ऐसे बच्चों को स्कूल में प्रवेश करा रहे हैं। शिप्रे ने बताया कि परिजनों से भी बात कर उन्हें शिक्षा के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से अछूता न रहे।