भिलाई के पॉश इलाके में स्पा पर रेड:मसाज देने की आड़ में चल रहा था पॉस्टिट्यूशन का खेल, 5 गिरफ्तार

भिलाई के पॉश इलाके में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट संचालन किया जा रहा था। शिकायत मिलने पर भिलाई नगर सीएसपी ने वहां छापेमारी करके स्पा सेंटर संचालिका सहित 4 ग्राहकों को गिरफ्तार किया है। भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सूर्या मॉल से कुछ दूरी पर जुनवानी चौक के पास अगम स्पा है। इस स्पा सेंटर के अंदर मसाज देने की आड़ में लोगों को सेक्स वर्कर को भेजा जा रहा है। इस पर उन्होंने रविवार रात 8 बजे के करीब वहां छापेमारी की। पुलिस ने पाया कि स्पा सेंटर के अंदर लड़कियां अंदर ग्राहकों मसाज के साथ साथ दूसरी अनैतिक सर्विस भी दे रही थीं। इसके बाद पुलिस ने सभी लड़कियों को ग्राहकों को बाहर बुलाया। पुलिस ने लड़कियों को छोड़ दिया वहीं 4 ग्राहकों और स्पा की संचालिका प्रिया सिंह (31 साल) को गिरफ्तार कर स्मृति नगर चौकी ले जाया गया। ये लोग किए गए गिरफ्तार पाई गई आपत्ति जनक चीजें सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि स्पा के अंदर उन्हें अनयूज कंडोम के पैकेट, मोबाइल फोन, ग्राहकों की डीयरी और मोबाइल में ऐसी संदेहास्पद लड़कियों के काफी नंबर मिले हैं, जो प्रॉस्टिट्यूशन का काम करती हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। छुड़वाने के लिए गिड़गिड़ाते रहे परिजन कार्रवाई के बाद जैसे ही गिरफ्तार किए गए 4 लड़कों के परिजनों को पता चला वो सीधे स्मृति नगर चौकी पहुंच गए। उन्होंने सीएसपी भिलाई नगर से उन्हें छोड़ने की काफी गुहार लगाई। किसी ने सेकंड क्लास अफसर होने और करियार खराब होने की गुहार लगाई तो किसी ने कहा उसके बेटे की शादी टूट जाएगी। सभी का कहना था कि उनका बेटा तो वहां खड़ा था वो बेकसूर है। सीएसपी ने सभी से कहा कि कार्रवाई हो चुकी है, वो न्यायालय से अपने बेटे की जमानत कराएं। इस तरह देर रात तक वहां परिजनों का जमावड़ा लगा रहा। नियम कानून के दायरे में ही संचालत हो स्पा सेंटर एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि स्पा का संचालन कहीं से गलत नहीं है, बशर्ते वो नियम और कानून के दायरे में हो। स्पा में सभी जगह सीसीटीवी कैमरे होने चारिए। इसके साथ ही जिस कमरे में स्पॉ दिया जाता है उसके दरवाजे में लॉक नहीं होना चाहिए। जो लड़कियां वहां काम करती हैं उनका पूरा पुलिस वेरीफिकेशन होना चाहिए। लेकिन शिकायत मिल रही है कि कई जगह ऐसा नहीं हो रहा है। स्पा में इस तरह चलता है ग्राहकों को लुभाने का खेल स्पॉ सेंटरों में पहले ग्राहक को डीप मसाज, ड्राई मसाज, ऑयल मसाज जैसी सर्विस देने के नाम पर बुलाया जाता है। जब ग्राहक मसाज रूम में जाता है तो वहां जो लड़कियां मसाज करती हैं वो उन्हें अपनी तरफ से हेड मसाज, हैंड्स जॉब, बॉडी टू बॉडी, फुल सर्विस जैसी सर्विस देने के लिए ऑफर करती हैं। इसके बाद जब ग्राहक से बात हो जाती है तो वो उससे अंदर ही पैसा लेकर गैर कानूनी कृत्यों को अंजाम देती है। इसमें स्पा संचालक की भी मिलीभगत होती है। वो काउंटर में ग्राहक से सिर्फ मसाज सर्विस की बात करता है, लेकिन वो ये भी इशारा करता है कि अंदर अदर सर्विस के लिए लड़की से बात कर सकते हैं। अकेले दुर्ग जिले में 200 से अधिक स्पा संचालित दुर्ग जिले के बीत करें तो यहां लगभग 200 से अधिक छोटे बड़े स्पा सेंटर संचालित हैं। सबसे अधिक स्पा सेंटर सुपेला थाना और स्मृति नगर चौकी क्षेत्र में संचालित हैं। अकेले सूर्या मॉल 10-12 स्पा सेंटर संचालित हैं। इसको बंद कराने के लिए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने विरोध जताया था और सभी स्पॉ सेंटर मॉल से हटाने के निर्देश दिए थे। कुछ दिन तक तो स्पा सेंटर बंद रहे, लेकिन फिर से वहां स्पा सेंटर्स की बाढ़ सी आ गई है। एएसपी सुखनंदन राठौर का कहना है कि पुलिस लगातार इस पर कार्रवाई करेगी और गैरकानूनी तरीके से चलने वाले स्पा को बंद कराया जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *