भीलवाड़ा में डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत:कहा- ‘बयान में समाज के प्रति नफरत नजर आ रही’; माफीनामे में लिख चुके- मर्यादा भूल गया था

अनुराग कश्यप के ब्राह्मण समाज पर दिए विवादित बयान पर जयपुर में FIR होने के बाद अब भीलवाड़ा में भी एडिशनल एसपी पारस जैन को शिकायत दी गई है। एडवोकेट शरद शुक्ला की ओर से दी शिकायत में लिखा है कि कश्यप से बयान से ब्राह्मण समाज के प्रति उनकी नफरत साफ नजर आती है। इस प्रकार का कमेंट समाज में जातीय सौहार्द को बिगाड़ने वाला है। यह लोक शांति में विघ्न डालता है। कश्यप ने मेरी और पूरे ब्राह्मण समाज की धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए कमेंट या ट्वीट किया है। बता दें कि मामले को लेकर अनुराग कश्यप माफी मांग चुके हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था- किसी एक को जवाब देने में मैं अपनी मर्यादा भूल गया था। दरअसल, समाज सुधारक ज्योतिबा फुले पर बनी फिल्म से जुड़े विवाद में कश्यप ने ब्राह्मणों के बारे में अपमानजनक बात कही थी। उनके बयान के बाद दिल्ली, मुंबई, इंदौर और जयपुर समेत कई शहरों में शिकायतें और FIR दर्ज हुई थीं। मामले को लेकर एडवोकेट शरद शुक्ला ने बताया- 20 अप्रैल को मेरे मोबाइल में फेसबुक खोलने पर उसमे अनुराग कश्यप के ट्वीट का फोटो देखा, इसके बाद X पर इस ट्वीट को देखा जिसमें में अनुराग ने ब्राह्मण समाज के लिए अमर्यादित कमेंट व ट्वीट किए, जिनसे मेरी व पूरे ब्राह्मण समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। विश्व शांति में विघ्न डालने वाला बयान शुक्ला ने बताया- इस प्रकार का कमेंट हमारे समाज में विभिन्न समाजों के बीच जातीय सौहार्द के विरूद्ध प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला है। और जो लोक शांति में विघ्न डालता है। मेरी व पूरे ब्राह्मण समाज की धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए कमेंट किया है। इन शब्दों से इसकी ब्राह्मण समाज के प्रति नफरत साफ नजर आती है। समाज में जातियों के बीच एवं वैमनस्य फैलाने के लिए कमेंट लिखा गया है। एडिशनल एसपी पारस जैन ने परिवाद दर्ज करने के लिए पुलिस थाना कोतवाली को भेजा जहां पर 22 अप्रैल को शिकायत दर्ज की गई है। अपनी पोस्ट पर किए रिप्लाई से मचा था बवाल… अब पढ़िए क्या है पूरा मामला… फिल्म ‘फुले’ को लेकर विवाद खड़ा हुआ
फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म ‘फुले’ को लेकर विवाद खड़ा हुआ है। 25 अप्रैल को फिल्म फुले रिलीज होने वाली है। फिल्म समाज सुधारक दंपती ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही जातिवाद को बढ़ावा देने का आरोप लग रहा है। सेंसर बोर्ड की ओर से भी फिल्म में कुछ बदलावों की मांग की गई थी। इस पर फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप की ओर से नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर विवादित बयान पोस्ट किया था। जाति-विशेष को लेकर फिल्म डायरेक्टर के बयान के बाद देशभर में बवाल मच गया। अनुराग ने ब्राह्मण समुदाय के लिए गलत शब्दों का यूज किया
दरअसल, ‘फुले’ फिल्म पर कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है। इसकी रिलीज में देरी और CBFC के बदलावों से परेशान होकर अनुराग ने केंद्र सरकार, ब्राह्मण समुदाय और सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन पर कई सवाल उठाए थे। इसके बाद कश्यप को ब्राह्मण समुदाय ने जमकर ट्रोल किया था। अनुराग पर निशाना साधते हुए एक यूजर ने लिखा था- ब्राह्मण तुम्हारे बाप हैं, जितना तुम्हारी उनसे सुलगती, उतना तुम्हारी सुलगाएंगे। इसका जवाब देते हुए डायरेक्टर ने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। धमकी मिलने के बाद माफी मांगी
अनुराग को ट्रोल किया गया तो उन्होंने ब्राह्मण समुदाय पर दिए अपने आपत्तिजनक बयान पर माफी मांगी। शुक्रवार (18 अप्रैल) देर रात उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा था- मैं माफी मांगता हूं, पर ये मैं अपनी पोस्ट के लिए नहीं बल्कि उस एक लाइन के लिए मांग रहा हूं, जिसको गलत तरह से लिया गया और नफरत फैलाई गई। कोई भी एक्शन या स्पीच आपकी बेटी, परिवार, दोस्त और जानने वालों से ज्यादा नहीं। उन्हें रेप की धमकी मिल रही है, जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जो खुद को संस्कारी कहते हैं, वो लोग ये सब कर रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा- तो कही हुई बात वापस नहीं ली जा सकती और न लूंगा, लेकिन मुझे जो गाली देनी है दो। मेरे परिवार ने न कुछ कहा है और न कहता है। इसलिए अगर मुझसे माफी ही चाहिए तो ये मेरी माफी है। ब्राह्मण लोग औरतों को बख्श दो, इतना संस्कार तो शास्त्रों में भी है, सिर्फ मनुवाद में नहीं है। आप कौन से ब्राह्मण हो तय कर लो? बाकी मेरी तरफ से माफी। डायरेक्टर ने माफी मांगी… 11 अप्रैल को रिलीज होनी थी फिल्म
दरअसल, प्रतीक गांधी और पत्रलेखा स्टारर फिल्म फुले विवादों में घिरी हुई है। इस पर जातिवाद फैलाने का आरोप है। समाज सुधारक जोड़ी ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले की जिंदगी पर बनी इस फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया था। फिल्म पहले 11 अप्रैल को रिलीज होनी थी। सेंसर बोर्ड की आपत्ति पर फिल्म से हटाए कई शब्द
बता दें, फिल्म में सेंसर बोर्ड ने कई बदलाव करने के लिए मेकर्स को कहा था। फिल्म से ‘मांग’, ‘महर’, ‘पेशवाई’ जैसे शब्दों को हटवाया गया। साथ ही ‘3000 साल पुरानी गुलामी’ डायलॉग को भी बदलकर ‘कई साल पुरानी गुलामी’ करवा दिया गया था। फिल्म का निर्देशन अनंत महादेवन ने किया है। जयपुर में दर्ज हुई FIR से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… जयपुर में फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर FIR दर्ज:एक समाज को लेकर सोशल मीडिया पर डाली थी आपत्तिजनक पोस्ट फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ जयपुर के बजाज नगर थाने में FIR दर्ज हुई है। मामला सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने से जुड़ा है, जिसमें जाति-विशेष को लेकर अपशब्द लिखे गए थे। (पढ़ें पूरी खबर)

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *