भीलवाड़ा पुलिस ने विजयनगर में फायरिंग करके फरार हुए अपराधी ज्ञान सिंह उर्फ सुरेंद्र को पुलिस ने धर दबोच लिया। इसने बीते दिनों रायला थाना क्षेत्र में भी फायरिंग की थी। सुरेंद्र ने आज प्रताप नगर थाना में सरेंडर किया था और पुलिस द्वारा उसको रायला ले जाया जा रहा था वही पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया उसके बाद पूरे जिले में नाकाबंदी की गयी। अपराधी की सूचना मिलने पर प्रताप नगर थाने अधिकारी राजपाल सिंह कॉन्स्टेबल धीरज शर्मा सुरेश बिश्नोई राजकुमार अपराधी को पकड़ने पहुंचे तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया वहीं पुलिस ने जवाबी फायर किया जिसमें सुरेंद्र के पैर पर गोली लगी है। फिलहाल जिला अस्पताल में आरोपी का इलाज जारी है वहीं पुलिस हर एक एंगल से जांच कर रही है सीओ सिटी सज्जन सिंह ने बताया कि रायला थाना क्षेत्र में आरोपी ज्ञान सिंह उर्फ सुरेंद्र के द्वारा फायरिंग की घटना कारित की गई थी। इसके बाद विजयनगर में भी पुलिस के 112 गाड़ी के ड्राइवर पर भी फायरिंग की गई थी इसके बाद आरोपी थाना प्रताप नगर में सरेंडर हो गया। आरोपी को प्रताप नगर थाना अधिकारी राजपाल सिंह अपनी टीम के साथ रायला थाने ले जा रहे थे। बीच रास्ते में यह पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गया। इसके बाद पूरे जिले में पुलिस द्वारा नाकाबंदी करवाई गई। रायला थाना क्षेत्र के एक खंडहर में इसके होने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम को देखकर इसने उन पर फायरिंग कर दी जिसके जवाब में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की जिससे आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस टीम द्वारा इसके बाद 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया जहां इसका इलाज जारी है। बीते 4 घंटे में यह किन-किन से मिला और यह हथियार कहां से लाया इस संबंध में जांच की जा रही है।आईजी और एसपी के सख्त निर्देश है कि अपराधी अपने आप को अपराध की गतिविधियों से दूर कर ले अगर कोई ऐसी घटना कार्य करता है तो पुलिस इसका जवाब देगी। आज आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की थी जिसके जवाब में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की है।


