भीलवाड़ा में हनुमान मंदिर बना चोरों का निशाना:चैनल गेट तोड़कर दिया वारदात को अंजाम, जाते जाते हनुमान जी का गोटा भी ले उड़े

भीलवाड़ा में शहरी क्षेत्र के साथ-साथ कर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है,बीती रात चोरों ने कस्बे के एक बालाजी मंदिर को अपना निशाना बनाया,यहां से दान पेटी,माइक सेट,चांदी के बर्तन सहित पूजा की सामग्री और हनुमान जी का गोटा भी चुरा ले गए।घटना की जानकारी आज सुबह पुजारी को मंदिर पहुंचने पर लगी, पता लगने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी। मंदिर के चैनल गेट तोड़ कर अंदर गए मामला रायला थाना क्षेत्र का है, यहां चोरों ने बापू नगर चौराहे पर स्थित मंशापूर्ण हनुमान मंदिर को बीती रात चोरों ने अपना निशाना बनाया,मंदिर के चैनल गेट के ताले तोड़ अंदर एंट्री ली। यहां से दान पात्र, माइक सेट, चांदी के बर्तन, चांदी की गाय , देसी घी के पाउच , तेल के पाउ और हनुमान जी का गोटा भी चुरा लिया।आज सुबह मंदिर के पुजारी रतन दास जब पूजा अर्चना करने यहां पहुंचे तो उन्हें चोरी की वारदात का पता लगा और उन्होंने भक्तों को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे,इधर ग्रामीणों की सूचना पर रायला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची ओर निरीक्षण किया, पुलिस को मंदिर से कुछ दूरी पर सरकारी स्कूल के पीछे मंदिर से चोरी गया सामान बिखरा पड़ा हुआ मिला है।पुलिस ने यहां निरीक्षण किया और सीसीटीवी कैमरे खंगाल चोरों की तलाश शुरू की है। घटना के बाद से ग्रामीणों में रोष है इनका कहना है कि पुलिस की लचर गश्त व्यवस्था के चलते यहां करीब 10 बार चोरी हो चुकी है लेकिन पुलिस की लापरवाही के चलते बार बार चोरियां हो जाती है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *