भीषण गर्मी में पशुओं की प्यास बुझाने की पहल:बैकुंठपुर में लगाए गए 75 नाद, पानी भरने की जिम्मेदारी लेने की अपील

कोरिया जिले के बैकुंठपुर क्षेत्र में भीषण गर्मी के मौसम में आवारा पशुओं की प्यास बुझाने के लिए एक सराहनीय पहल की गई है। स्थानीय लोगों के सहयोग से 75 पानी के नाद की व्यवस्था की गई है, जिनकी कुल कीमत 27 हजार रुपए है। गौ रक्षक अनुराग दुबे ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि नाद में नियमित रूप से पानी भरना भी जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि केवल नाद लगाना ही काफी नहीं है, उनमें पानी भरने की जिम्मेदारी भी लेनी होगी। नाद के लिए संपर्क नंबर जो लोग पशुओं के लिए निःशुल्क नाद प्राप्त करना चाहते हैं, उनके लिए संपर्क नंबर भी जारी किया गया है। इन नंबरों में संपर्क कर सकते हैं। 8770718237, 9977667123, 91117 14184, 7987883924। समाजसेवियों का रहा योगदान इस पहल में कई स्थानीय नेताओं और समाजसेवियों ने योगदान दिया है। नगर पालिका उपाध्यक्ष आशीष यादव, आशीष डबरे और ज्ञानेंद्र शुक्ला जानी ने 10-10 नाद दिए हैं। विपिन मिश्रा, अनमोल पाल और महामाया डेरी के संचालक नयन केवलानी ने भी 10-10 नाद की व्यवस्था की है। आयुष नामदेव ने 5 नाद और गौ रक्षक अनुराग दुबे ने 10 नाद दान किए हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *