पंडरा में रवि स्टील के पास आजसू नेता सह व्यवसायी भूपल साव हत्याकांड के बाद सड़क जाम करने वाले के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को एफआईआर किया है। दर्ज एफआईआर में भैरव िसंह, भरत कांसी और विक्की लोहरा को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इसके अलावा 100 अज्ञात के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। सभी के खिलाफ सड़क जाम कर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगा है। पंडरा ओपी प्रभारी मनीष कुमार के बयान पर दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि लगभग 8.15 बजे रवि स्टील चौक के पास भरत कांसी और विक्की लोहरा के नेतृत्व में 70-80 बंद समर्थक नारेबाजी करते हुए दुकाने बंद करा रहे थे। इसके बाद लगभग 12.30 बजे भैरव सिंह भी अपने समर्थक के साथ पहुंचे और सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिए। अचानक पुलिस से धक्का मुक्की करने लगे। इस दौरान चौक के पास स्थिति अनियंत्रित हो गई। काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया। पुलिस ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।