भूपेश बोले-RSS के आदेश पर भाजपा ने नहीं मनाया आदिवासी-दिवस:कहा- आदिवासी CM होने के बावजूद एक भी कार्यक्रम नहीं हुआ, पहचान मिटाई जा रही

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर जिले के कोटा में आयोजित आदिवासी सम्मेलन में राज्य सरकार और RSS पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आदिवासी बाहुल्य राज्य में आदिवासी मुख्यमंत्री तो है। लेकिन, सरकार की ओर से विश्व आदिवासी दिवस पर कोई भी कार्यक्रम नहीं कराया गया। उन्होंने कहा कि सीएम विष्णुदेव साय ने आदिवासी दिवस मनाने के लिए प्रोटोकाल जारी किया था। लेकिन, संघ कार्यालय से आदेश आ गया कि आदिवासी दिवस नहीं मनाना है, इसलिए उन्होंने कहीं भी कार्यक्रम आयोजित नहीं कराया। आदिवासियों के अधिकारों का हनन हो रहा- भूपेश बघेल रविवार (10 अगस्त) को कोटा के डीकेपी हाई स्कूल मैदान में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए। जहां उन्होंने कहा कि सम्मेलन में बड़ी संख्या में हजारों की संख्या में लोग आए हैं, बहुत उत्साह भी है। लेकिन, चिंता इस बात की है आदिवासियों को जो अधिकार अधिकार गवर्नमेंट ने दिया है, उन अधिकारों का हनन हो रहा है। पेशा कानून का कोई पालन नहीं हो रहा है। वन अधिकार और पर्यावरण अधिनियम का उल्लंघन हो रहा है। इस प्रदेश में आदिवासियों का रोजगार भी छीना जा रहा है। आदिवासियों और उनकी पहचान मिटाने का काम भी किया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री बोले- सांय-सांय बढ़ रहा बिजली बिल भूपेश बघेल ने भाजपा की साय सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में गरीब-किसान, आदिवासी सब परेशान हैं। बिजली का बिल सांय-सांय बढ़ रहा है। कांग्रेस ने घोषित किया था सार्वजनिक अवकाश भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार ने 9 अगस्त 2019 को विश्व आदिवासी दिवस पर छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की थी, जिसके बाद हर साल विश्व आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। लेकिन, भाजपा की सरकार विश्व आदिवासी दिवस पर कोई भी कार्यक्रम नहीं की। आदिवासी मुख्यमंत्री होने के बाद भी आदिवासी दिवस पर एक भी कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ। प्रदेश में किसान-आदिवासी नहीं, व्यापारियों की सरकार कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में खाद की कालाबाजारी हो रही है। किसान परेशान हैं। फिर भी सरकार चुप है। क्योंकि यहां, किसान और आदिवासियों की सरकार नहीं, बल्कि व्यापारियों की सरकार है। उन्होंने गौठान योजना पर कहा कि तकलीफ दायक बात ये है कि 2 साल पहले जो गौठान चल रहा था, उसको बंद कर दिए। अब उसी को फिर से शुरू कर रहे हैं, घटिया स्तर पर शुरू कर रहे हैं। सम्मेलन में रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ और आदिवासी कला संस्कृति पर रंगारंग लोक गीत और नृत्य का भी आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने अपनी परफॉर्मेंस दी। आयोजन में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के साथ ही पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर मरकाम, विधायक दिलीप लहरिया, अकलतरा के विधायक राघेंद्र सिंह, आदिवासी समाज के पदाधिकारी व कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। ……………………… इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… भूपेश बोले- अहमदाबाद से चल रही विष्णुदेव की सरकार:कहा- अमन सिंह चला रहे, छत्तीसगढ़ की संपदा लूट रहे, बस के सामने लेटे कांग्रेसी, बारिश में प्रदर्शन छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस ने 33 जिलों में 2 घंटे तक चक्काजाम किया। इस दौरान रायपुर में भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आर्थिक नाकेबंदी सफल रही है। यहां विष्णुदेव की सरकार अहमदाबाद से चल रही है। अडाणी के दफ्तर से संचालित हो रही है। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *