भू-माफिया के खिलाफ आदिवासियों का मोर्चा:जगदलपुर में फर्जी दस्तावेजों से जमीन हड़पने का आरोप लगाया, विधायक ने कार्रवाई की मांग की

बस्तर अंचल में आदिवासियों की जमीनों पर अवैध कब्जे और फर्जी खरीदी-बिक्री का मामला सामने आया है। मंगलवार को संकनपल्ली के ग्रामीण मोदकपाल थाना पहुंचे। उन्होंने जगदलपुर के भू-माफिया कमलदेव झा और उसके परिवार पर फर्जी दस्तावेज बनाकर उनकी जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि कमलदेव झा, भोला झा, प्रभाति झा, साकेत झा और अन्य ने अधिकारियों के साथ मिलकर असली दस्तावेजों में छेड़छाड़ की। उन्होंने फर्जी कागजात तैयार कर आदिवासियों की जमीन अपने नाम करवा ली। इस घटना में तत्कालीन पटवारी, तहसीलदार और उप-पंजीयक की मिलीभगत का भी आरोप है। आरोप है कि झा परिवार ने बस्तर के दंतेश्वरी वार्ड में रहते हुए संकनपल्ली की जमीनों पर गैरकानूनी तरीके से खरीद-बिक्री की और पट्टे भी बनवा लिए। पीड़ित बसवैया जव्वा ने बताया कि उन्हें पटवारी से पता चला कि उनकी पैतृक जमीन कमलदेव झा के नाम दर्ज कर दी गई है, जबकि उन्होंने कभी अपनी जमीन नहीं बेची। ग्रामीणों ने की FIR दर्ज करने की मांग ग्रामीणों ने धोखाधड़ी, जालसाजी और फर्जी दस्तावेज के आधार पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की। आदिवासियों की जमीनों पर हो रहे कब्जे- विधायक बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने इस मामले पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बस्तर में आदिवासियों की जमीनों पर लगातार अवैध कब्जे हो रहे हैं, जो गंभीर विषय है। उन्होंने भू-माफियाओं और इसमें शामिल अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। आंदोलन की चेतावनी दी ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने में विफल रहती है, तो वे जिला मुख्यालय तक पदयात्रा करेंगे और एक बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, जनपद सदस्य मनोज अवलम सहित कई नेता और ग्रामीण मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *