बोकारो | भोजपुरी परिवार की ओर से मंगलवार को सेक्टर-2 स्थित जयप्रकाश नारायण सभागार में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभा में भोजपुरी परिवार बोकारो के जिला उपाध्यक्ष 78 वर्षीय दारोगा सिंह के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। जिलाध्यक्ष बीबीएल श्रीवास्तव ने कहा कि भोजपुरी परिवार बोकारो के लिए यह अपूर्णीय क्षति है। दरोगा सिंह का संस्था के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। श्रद्धांजलि सभा में रविंद्र सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, रास नारायण सिंह, संत कुमार सिंह, विनोद कुमार सिन्हा, रमाशंकर सिंह, अभिषेक सिंह, जय सिंह, रामजी सिंह, द्वारिका मुन्ना, संतोष, दिलीप सिंह, संजय सिंह, शैलेंद्र सिंह, धनंजय सिंह, सुनील सिंह, सुबोध सिंह, एचएन सिंह, अरविंद श्रीवास्तव, बबलू सिंह आदि शामिल हैं।