भोपाल के न्यू मार्केट में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। दुकान के बाहर रखें सामान को नगर निगम के अमले ने जब्त कर लिया। इस दौरान कई दुकानदारों ने निगम अमले से नोकझोंक की, लेकिन सख्ती होने से उनकी एक न चली। अतिक्रमण अधिकारी शैलेंद्र सिंह भदौरिया की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। करीब 7 घंटे तक कार्रवाई हुई। इस दौरान न्यू मार्केट नो हॉकर्स जोन में लगने वाले सभी अवैध हॉकर्स को हटवाया गया। साथ ही दुकानों के बाहर खींची गई निर्धारित रेखा के बाहर रखे सामान, टेबल, काउंटर, जालियां, स्टैंड, चक्री, पाइप, टांगन, लोहे की पेटी, टीन, लूज कपड़े समेत 3 ट्रक सामान जब्त किया गया। इतना अतिक्रमण कि गुजरने का रास्ता ही नहीं बचा
न्यू मार्केट में कई दुकानदारों ने दुकान के बाहर इतना अतिक्रमण कर रखा था कि ग्राहकों को गुजरने में दिक्कतें आ रही थीं। लंबे समय से शिकायत मिलने के बाद मंगलवार को निगम अमले ने यह कार्रवाई की। इधर, सीवेज बहाने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना
निगम के स्वास्थ्य विभाग के जोन क्रमांक-18 के अमले ने रहवासी परिसर ‘ओरेकल’ में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का संचालन न करने व सीवेज को खुले में बहाने वाले बिल्डर के विरुद्ध कार्रवाई की। रक्षा बिल्डर्स पर 10 हजार रुपए का जुर्माना किया गया। वहीं, निगम अमले ने तत्काल कॉलोनी का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट चालू कराने और सीवेज को खुले में बहाना बंद करने की समझाइश दी। चेतावनी भी दी कि भविष्य में यदि इस प्रकार का कृत्य पाया जाता है तो और भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी।