भोपाल में नगर निगम की लाइब्रेरी में अब स्टूडेंट्स गीता ग्रंथ भी पढ़ सकेंगे। गीता जयंती के मौके पर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने यह फैसला लिया। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स न सिर्फ शोध कर सकेंगे, बल्कि धर्म से भी जुड़ेंगे। इसलिए अफसरों को तुरंत व्यवस्था करने को कहा है। अध्यक्ष सूर्यवंशी ने बताया, 11 दिसंबर को गीता जयंती पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में बड़ा आयोजन किया। साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना है। मुख्यमंत्री ने एमपीटी के सभी संस्थानों में गीता ग्रंथ को रखने के निर्देश दिए हैं। इसलिए भोपाल निगम भी गीता ग्रंथ को रखेगा। ताकि, यहां परीक्षाओं की तैयारी करने आने वाले युवा गीता पर शोध कर सकें और धर्म से जुड़ सके। निगम कमिश्नर को निर्देश दिए हैं कि सभी लाइब्रेरी में यह व्यवस्था की जाए। जल्द ही नई व्यवस्था लागू करेंगे। भोपाल में 6 लाइब्रेरी, 2 तैयार
भोपाल में नगर निगम की कुल 6 लाइब्रेरी है, जो फतेहगढ़ में डॉ. अंबेडकर पुस्तकालय, कमला पार्क में आचार्य नरेंद्र पुस्तकालय, शिवाजी नगर में पं. शीतलप्रसाद तिवारी पुस्तकालय, सोनागिरी वार्ड-64, बैरसिया कॉलोनी वार्ड-14 और एयरपोर्ट रोड स्थित दाता कॉलोनी में है। बंजारी समेत दो स्थानों पर पुस्तकालय तैयार है। जिनका जल्द ही शुभारंभ होगा।