मंईयां सम्मान योजना के जून माह की सम्मान राशि लाभुकों को भेज दी गई है। शुक्रवार को रांची जिले में कुल 3,85,751 लाभुकों के खाते में 96.43 करोड़ रुपए भेजे गए। सबसे अधिक इस योजना के तहत मई में दूसरे चरण की 74,534 महिलाओं को 18.63 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। सभी लाभुकों के खाते में 2,500 रुपए भेजे गए हैं। डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि जिन लाभुकों का आवेदन स्वीकृत हो चुका है, लेकिन उनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, वैसे लाभुकों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इसलिए सभी लाभुक बैंक खाता का आधार सीडिंग कराएं। जिला स्तर पर लाभुकों का भौतिक सत्यापन का काम भी चल रहा है। सत्यापन के बाद योग्य पाए गए लाभुकों को भी योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। जिन का भौतिक सत्यापन अब तक नहीं हो पाया है, वे आंगनबाड़ी सेविका से संपर्क कर सत्यापन फॉर्म ले सकते हैं। रांची के बरियातू रोड स्थित सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री फर्जी दस्तावेज से करने के आरोपी अमित अग्रवाल को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने अमित अग्रवाल को जमानत की सुविधा प्रदान कर दी है। अमित अग्रवाल के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो जाएगा। क्योंकि, ईडी ने जिन-जिन आरोपों में उन्हें गिरफ्तार किया था उसमें उन्हें जमानत मिल चुकी है। मालूम हो कि झारखंड हाईकोर्ट ने अमित अग्रवाल को जमानत देने से इंकार करते हुए याचिका खारिज कर दी थी।