बालोद| ग्राम पंचायत मंगलतराई में सुशासन दिवस एवं अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन मनाया गया। यह कार्यक्रम सामाजिक समर्पण और सुशासन के महत्व को बताने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। समारोह में सरपंच चंद्रिका सोरी और उपसरपंच पुरुषोत्तम जुरी मुख्य अतिथि रहे। नवीन मंडल कुसुमकट्टा के अध्यक्ष योगेंद्र सिन्हा, आत्मा राम नेताम, विसरू राम दुग्गा, टीमेंद्र मंडावी, दरास खान, द्विवीत कोर्राम, दिनेश्वरी साहू, हेमलाल साहू, पवन साहू और पन्नालाल जैन ने भी भागीदारी की। आंबा कार्यकर्ता सुकृता तारम ने सुशासन और सामुदायिक विकास को लेकर संवाद किया। वक्ताओं ने पंचायत स्तर पर स्वच्छता, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण पर विचार साझा किए। गांव के विकास में सामूहिक योगदान देने का संकल्प लिया।