मंडला में शरद पूर्णिमा पर देवी प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने और वैध दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर पुलिस ने कार्रवाई की है। कोतवाली और नैनपुर पुलिस ने तीन डीजे वाहनों का चालान कर कुल 13,000 रुपए का समन शुल्क वसूला। कोतवाली पुलिस के अनुसार, 6 अक्टूबर को बड़ चौक क्षेत्र में दो डीजे वाहनों पर कार्रवाई की गई। इनमें डीजे नटराज वाहन (एमपी 09 जीई 3539) के चालक मन्नू कुशवाहा और पावर सॉन्ग डीजे वाहन (सीजी 04 पीयू 5888) के चालक मनीष शामिल थे। ये वाहन अत्यधिक तेज आवाज में गाने बजा रहे थे और उनके पास वैध दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने पर दोनों चालकों को पकड़ा। प्रत्येक वाहन से 5,000 रुपए का समन शुल्क वसूला गया, जिससे कुल 10,000 रुपए की राशि प्राप्त हुई। इसी क्रम में थाना नैनपुर पुलिस ने भी बस स्टैंड क्षेत्र में एक डीजे वाहन पर कार्रवाई की। वार्ड क्रमांक 10, नैनपुर निवासी प्रतीक नारंग एक बिना नंबर के नए पिकअप वाहन में 14 बड़े साउंड बॉक्स लगाकर तेज आवाज में डीजे बजा रहा था। प्रतीक नारंग भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका और मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन कर रहा था। पुलिस ने उसे रोककर 3,000 रुपए का समन शुल्क वसूला।