मंडियों में अब तक 2700 मीट्रिक टन गेहूं पहुंचा

अमृतसर| विधायक डॉ. इंद्रबीर सिंह निज्जर ने शहर की बड़ी अनाज मंडी भगतांवाला में पहुंचकर गेहूं की सरकारी खरीद शुरू करवाई। इस अवसर पर उन्होंने किसानों, आढ़तियों, मजदूरों व खरीद एजेंसियों के अधिकारियों के साथ गेहूं की खरीद के संबंध में विस्तार से चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों द्वारा लाई गई फसल का एक-एक दाना खरीदेगी तथा सीजन के दौरान किसी भी पक्ष को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कई मंडियों में दो दिन पहले ही गेहूं की खरीद शुरू हो गई थी, लेकिन भगतांवाला मंडी में गेहूं की आवक देरी से होने के कारण आज सरकारी खरीद शुरू की गई है। अब तक जिले में 2700 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है, जिसकी एक साथ खरीद की जा चुकी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *