डीसी साक्षी साहनी ने बताया कि मंडियों में गेहूं की आवक शुरू हो गई है। जिले में 56 मंडियों में खरीद की जाएगी। 7.5 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है। मंडी अफसर अमनदीप सिंह ने बताया कि गेहूं की सरकारी खरीद कई दिन पहले ही शुरू हो गई थी, लेकिन कल रईया मंडी में करीब 50 टन गेहूं की आवक हुई। जिसे पनग्रेन ने खरीद लिया। कृषि विभाग के अनुसार 1.85 लाख हेक्टेयर में गेहूं की खेती की गई है। सरकारी रेट 2425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित है। 12 प्रतिशत तक नमी के साथ ही किसान मंडियों में गेहूं लाएं। किसानों से कहा कि वे अपनी बेची गई गेहूं की फसल का फॉर्म अपने आढ़ती से ले सकते हैं। डीसी ने खरीद प्रबंधों की समीक्षा करते हुए इस सीजन में एक टीम के रूप में कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खरीद सीजन के दौरान में प्रतिदिन शाम 6.30 बजे ऑनलाइन मीटिंग होगी। किसान-आढ़ती भी ऑनलाइन जुड़कर सुझाव-शिकायत या अपनी बात रख सकते हैं। इसके लिए लिंक पर जाना होगा। या फिर डायल 25198601786@dgrpunja b.webex.com पर जुड़ सकते हैं।