मंडी जिले के सुंदरनगर में डेंटल कॉलेज के पास सोमवार को निर्माण के दौरान अचानक एक दीवार ढह गई। जिसके नीचे दबने से एक 30 वर्षीय प्रवासी मजदूर संजू की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची व बचाव दल ने जब तक मजदूर को निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। चल रहा था मकान के डंगे का निर्माण बताया जाता है कि वार्ड नंबर-4 के सलाह गांव, डाकघर भोजपुर में एक मकान में डंगे के निर्माण कार्य के दौरान हुई। अचानक दीवार भरभराकर गिर पड़ी, जिससे वहां काम कर रहा मजदूर मलबे के नीचे दब गया। सूचना के बाद दमकल विभाग की टीमों के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और मलबे में दबे मजदूर को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। जिसकी पहचान 30 वर्षीय उत्तर प्रदेश के बदायूं निवासी संजू के रूप में हुई है। मामले की जांच कर रही पुलिस डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मजदूर मलबे की चपेट में आ गया था। मलबा काफी भारी था और जब तक उसे निकाला गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।


