मंडी में ब्लाइंड मर्डर केस में दो युवक गिरफ्तार:आपसी लेनदेन के चलते की हत्या; जंगल में फेंक दिया था शव

मंडी में पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस में दो युवको को गिरफ्तार कर लिया है। जिसने आपसी लेनदेन के चलते युवक की हत्या कर दी थी और शव को जंगल में फेंक दिया था। एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि 13 दिसंबर को बग्गी-खयूरी के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला था। जिसकी पहचान विजय (27) निवासी गांव नलसर डाकघर राजगढ़ के नाम से हुई थी। इस मामले में थाना बल्ह में FIR दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पंकज मनकोटिया (32) और सौरभ सैनी (23) को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें अब कोर्ट पेश किया जाएगा। एसपी ने कहा कि दोनों आरोपी गांव भियुरा के रहे वाले हैं। प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण आपसी लेनदेन सामने आया है। बीते गुरुवार को मिला था शव एसपी साक्षी वर्मा ने कहा कि बीते गुरुवार शाम बल्ह क्षेत्र के बग्गी-खयूरी के जंगल में युवक का शव मिला था। मामले की जांच को मंडी के डीएसपी दिनेश कुमार ने स्वयं मौके पर पहुंचे थे, वहीं इस ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाने के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की भी मदद ली गई।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *