मंत्री के भतीजे की मौत के बाद ओवर स्पीड पर लगाने लगे जुर्माना

नवा रायपुर में सड़क हादसे में मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की मौत के बाद पुलिस ने तेज गाड़ी चलाने वालों पर सख्ती शुरू कर दी है। पुलिस की टीम लगातार वहां घूम रही है। तेज गाड़ी चलाने वालों के साथ ही स्टंट करने वालों से जुर्माना वसूल किया जा रहा है। बुधवार देर रात तक स्टेडियम टर्निंग एवं माना एयरपोर्ट तिराहा पर चेकिंग की गई। जांच के दौरान नशे में वाहन चलाने वाले 5, ओवर स्पीड कार चला रहे 59 और 6 मोटरसाइकल वालों पर कार्रवाई की गई। इन सभी से नियमानुसार जुर्माना वसूल किया गया है। पुलिस अफसरों ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वे गाड़ी बेहद सावधानी से चलाएं। नवा रायपुर में सड़कें खाली रहती हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि वहां ओवर स्पीड गाड़ी चलाई जाए या फिर स्टंट किया जाए। इस तरह का कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। बार-बार फंसने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर करने के साथ ही उनका लाइसेंस निलंबित करवाया जाएगा। नशे में गाड़ी चलाने वालों से 10-10 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया जा रहा है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *