मंत्री नेताम ने प्रयास स्कूल में सुविधाओं की ली जानकारी:कंप्यूटर, स्मार्ट बोर्ड और एक स्टाफ नर्स की मांग; समाधान का मिला आश्वासन

छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कांकेर के इमलीपारा स्थित प्रयास आवासीय विद्यालय का अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास परिसर में अधीक्षक कक्ष और कंप्यूटर कक्ष का अवलोकन किया। मंत्री ने ऑनलाइन लेक्चर में शामिल छात्र-छात्राओं से संवाद किया और उन्हें जीवन में सफल होने के टिप्स दिए। इस दौरान मंत्री नेताम ने बालिका विद्यालय में छात्राओं से भोजन, आवास, शिक्षण सुविधाओं और स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी ली। छात्राओं ने सभी सुविधाओं को अच्छा बताया। कक्षा 12वीं की छात्राएं आस्था बनपेला, विशाखा ठाकुर और कात्यायनी साहू ने कंप्यूटर, स्मार्ट बोर्ड और एक स्टाफ नर्स की मांग रखी। मंत्री ने इन मांगों के यथासंभव समाधान का आश्वासन दिया। अनुशासन बनाए रखने के लिए किया प्रोत्साहित मंत्री ने प्रयास विद्यालय बालक का भी निरीक्षण किया। वहां उन्होंने अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों से भेंट कर उन्हें पढ़ाई में लगन और अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजाति ‘कमार’ से कक्षा 9वीं के छात्र लेखराम नेताम और ‘अबूझमाड़िया’ जनजाति से आसिफ राज उसेंडी से विशेष तौर पर मुलाकात की। मंत्री नेताम ने कहा, “आप जैसे विद्यार्थियों को देखकर लगता है कि शिक्षा अब हर कोने तक पहुंच रही है। आप सभी मेहनत करें, बड़े लक्ष्य तय करें और एक दिन अपने गांव, जिले और देश का नाम रोशन करें।” मंत्री नेताम ने राज्य स्तर पर टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों से भी भेंट की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मंत्री ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम, अनुशासन और सकारात्मक सोच से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। निरीक्षण के अंत में मंत्री नेताम ने विद्यालय परिसर में मधुकामिनी का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी, एसडीएम कांकेर अरुण वर्मा, सहायक आयुक्त (आदिवासी विकास विभाग) जया मनु सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *