गौशाला फिनोवा कैपिटल प्रा. लि. की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) पहल के अंतर्गत विकसित की गई गलता तीर्थ गौशाला का लोकार्पण आज राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने किया। उन्होंने कहा- गोवंश के संरक्षण एवं सेवा के लिए फिनोवा कैपिटल की पहल सभी के लिए अनुकरणीय है। गोशाला का उद्देश्य गौ-संरक्षण, पशु कल्याण और स्थानीय समुदाय को सहयोग प्रदान करना है। कार्यक्रम में जयपुर जिला कलेक्टर एवं गलता जी तीर्थ प्रशासक डॉ. जितेंद्र सोनी, फिनोवा कैपिटल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहित साहनी, एडीएम विनीता सिंह और आशिष श्रीवास्तव सहित अनेक जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर एवं गलता तीर्थ प्रशासक ने कहा- फिनोवा कैपिटल की यह पहल जिले में पशु-संरक्षण के प्रयासों को नई दिशा प्रदान करेगी। फिनोवा कैपिटल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहित साहनी ने बताया- कंपनी पिछले 10 सालों से शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और पशु-कल्याण जैसे कई क्षेत्रों में जनहितकारी कार्य कर रही है। सरकारी विद्यालयों में रोबोटिक्स लैब, खगोल विज्ञान प्रयोगशालाएं, स्कूल इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधार, मेडिकल कैंप, ट्रैफिक अवेयरनेस लैब, कंप्यूटर लाइब्रेरी और वाटर कूलर जैसी परियोजनाएं कंपनी की समाज के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह गोशाला आने वाले समय में पशु-सेवा का एक आदर्श मॉडल बनेगी।


