मंदसौंर में ढाबे से डोडाचूरा की तस्करी:ट्रक के हिडन बॉक्स से 85 किलो डोडाचूरा जब्त; दो आरोपी गिरफ्तार

मंदसौर में हाईवे के एक ढाबे से डोडाचूरा की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने ढाबे के बाहर खड़े ट्रक से 85 किलो डोडाचूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस तस्करी में पंजाब और कश्मीर के तस्कर भी शामिल हैं। मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी ने बताया कि पिपलिया मंडी थाना प्रभारी राजेन्द्र कुमार पवार के नेतृत्व में बुधवार रात में मुखबिर की सूचना पर फोर लेन हाईवे सुठोद के पास नाकाबंदी करते हुए ट्रक क्रमांक HP72-4649 को रोका। ट्रक चालक जसवंत सिंह पिता बलवंत सिंह जाट (24) निवासी पटोली थाना महेतपुर जिला ऊना हिमाचल प्रदेश व उसके सहयोगी राजेन्द्र सिंह पिता बापू सिंह बोराना सौधिया राजपूत (35) निवासी तुरकिया थाना नारायणगढ जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया। तालाशी के दौरान ट्रक के केबिन गोपनीय तरह से बनाए हिडेन बॉक्स में 85 किलोग्राम पीसा हुआ डोडाचुरा बरामद हुआ । कश्मीर और पंजाब के आरोपी शामिल पुलिस की पूछताछ में आरोपी जसवंत सिंह ने बताया कि डोडाचूरा राजेन्द्र सिंह के महू-नीमच हाईवे पर स्थित जम्मू कठुआ सम्राट ढाबे पर काम करने वाले जगजीत सिंह पिता प्रितम सिंह राजपुत निवासी बसोली, जिला कठुआ जम्मु कश्मीर, निर्मल पिता करनेल सिंह सिक्ख, निवासी द बुर्जी गोल्डन जेट अमृतसर थाना सुल्तानपीठ पंजाब और कुलदीपराज पिता कुडाराम, गुरदासपुर पंजाब की मदद से ट्रक में राजेन्द्र सिंह द्वारा भरवाया गया था। मामले में जगजीत सिंह, निर्मल सिंह व कुलदीप राजपूत को भी सह आरोपी बनाया गया है, जो फरार है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है ।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *