अमृतसर| निगम कमिश्नर एस्टेट और सिंह औलख ने हेल्थ विभाग के अफसरों को कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर परिसरों व आसपास सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ निगम के सिविल, ओएंडएम, एस्टेट और स्ट्रीट लाइट विंग भी जरूरी प्रबंध सुनिश्चित करें। निगम शहर की सड़कों की सफाई को लेकर बेहद गंभीर है। प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु धार्मिक स्थलों के दर्शन हेतु शहर आते हैं। जिसके चलते गोल्डन गेट से श्री दरबार साहिब तक सफाई अभियान चलाया। अवैध कब्जे हटाए गए, सड़कों की मरम्मत की गई और लाइटों को दुरुस्त किया गया।