मऊगंज जिले में कानून-व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी ने शनिवार रात करीब 9 बजे नईगढ़ी थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लंबित प्रकरणों, अपराध निकाल डायरी के संधारण, मर्ग और चोरी के मामलों की प्रगति, साप्ताहिक समीक्षा और गश्त व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली। एसपी सोनी ने थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर और उपस्थित पुलिसकर्मियों को दिसंबर माह के भीतर सभी लंबित मामलों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निपटान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने थाने की कार्यप्रणाली को ‘जनविश्वास बढ़ाने वाली पुलिसिंग’ बताते हुए कहा कि हर मामले की जांच पारदर्शिता, जिम्मेदारी और निष्पक्षता के साथ की जानी चाहिए। पुलिस अधीक्षक ने रिकॉर्ड संधारण, केस डायरी अपडेट और दस्तावेजों की समय पर एंट्री को आवश्यक बताया। उन्होंने बीट व्यवस्था को मजबूत करने, नियमित गश्त बनाए रखने, महिला, बच्चे और वरिष्ठ नागरिकों से जुड़े मामलों में अतिरिक्त संवेदनशीलता बरतने पर जोर दिया। थाने के कार्यों की समीक्षा की निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, शस्त्रागार, सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली और रजिस्टर मेंटेनेंस की भी सूक्ष्म समीक्षा की गई। एसपी ने पुलिसकर्मियों को यह भी समझाया कि थाने में आने वाला हर नागरिक सम्मान और सहयोग का पात्र है। एसपी दिलीप सोनी ने कर्मियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि अच्छी कानून-व्यवस्था का आधार पुलिस की सजगता, त्वरित कार्रवाई और जनता से संवाद है। उनके निर्देशों के बाद पुलिसकर्मियों में सकारात्मक ऊर्जा देखी गई, और सभी ने बेहतर सेवा तथा जिम्मेदार पुलिसिंग का संकल्प लिया।


