लुधियाना| टिब्बा रोड स्थित पुराना अग्रवाल पीरखाना में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में लंगर लगाया। जिसमें संगत ने आकर लंगर ग्रहण किया। जिसमें वॉर्ड नंबर-11 के कौंसलर दीपा चौधरी ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। इस दौरान गद्दी नशीन विजय बाबा, मोनू बाबा, अनुज चौधरी, प्रिंस गोयल, किरन भाटिया, विजय लक्ष्मी, शेख बाबा आदि मौजूद थे।