मकान का काम करवाया, पैसे नहीं दिए, 2 साल बाद ठेकेदार पर केस दर्ज हुआ

लुधियाना| थाना जमालपुर ठेकेदार द्वारा काम करवाकर भुगतान न करने और गालियां देने का मामला लगभग दो साल बाद पुलिस ने दर्ज किया है। पीड़ित बलवीर सिंह पुत्र गुलाम सिंह के अनुसार, उन्होंने नवीन शर्मा पुत्र केवल कृष्ण के करीब 200 गज के मकान के मिस्त्री कार्य का ठेका लिया था। मकान की लैंटर डलने के बाद प्लास्टर का काम चल रहा था। उसी दौरान, जब बलवीर ने ठेकेदार से पैसों की मांग की, तो वह शराब के नशे में गाली-गलौज करने लगा। आरोप है कि नवीन शर्मा ने उनकी जाति और बेटी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं और जानबूझकर अपमानित किया। पीड़ित ने जुलाई 2023 में जमालपुर थाने में शिकायत दी थी, लेकिन तब एफआईआर दर्ज नहीं हुई। करीब दो साल तक न्याय के लिए चक्कर काटने के बाद, 7 अगस्त 2025 को पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए निष्पक्ष जांच कर दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *