बिलासपुर शहर में भीषण गर्मी के बीच पेयजल सकंट को लेकर कांग्रेस आज प्रदर्शन करेगी। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता बैनर पोस्टर और मटका लेकर निगम दफ्तर घेरने जाएंगे। पानी, बिजली और सफाई जैसे मूलभूत समस्याओं को दूर करने की मांग करेंगे। वहीं, विरोध-प्रदर्शन के एक दिन पहले मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष, पार्षदों को लेकर पूर्व विधायक शैलेष पांडेय कलेक्ट्रेट पहुंच गए, जहां उन्होंने पानी की समस्या दूर करने और निगम क्षेत्र में बोर कराने की मांग की। दरअसल, शहर के देवरीखुर्द, सिरगिट्टी, तालापारा, कुदुदंड सहित कई इलाकों में भीषण गर्मी में बोर सूख गए हैं, जिसके चलते नल का प्रेशर लो हो गया है। इसके साथ ही शहर की बिजली और सफाई व्यवस्था भी बेहाल है। इन अव्यवस्थाओं को दूर करने शहर सरकार से मांग की जाएगी। विरोध-प्रदर्शन से पहले पूर्व विधायक पहुंचे कलेक्ट्रेट मंगलवार को शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कांग्रेस भवन में पार्षदों की बैठक ली। जिसमें यह तय हुआ कि नगर निगम कार्यालय के सामने जंगी प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इधर, मंगलवार को पूर्व विधायक शैलेष पांडेय की अगुवाई में नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप और पार्षद मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच गए, जहां उन्होंने कलेक्टर से मिलकर पेयजल की समस्या को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि शहर में पानी की समस्या, दूषित पेयजल आपूर्ति के कारण मोहल्ले के लोग परेशान हैं। पूर्व विधायक पांडेय ने कहा कि कांग्रेस सरकार में अरपा बैराज बनाने का काम शुरू हुआ था, जो अब तक अधूरा पड़ा है। इस काम को पूरा किया जाए। ताकि शहर में जल स्तर सुधर सके, जनता को पानी की समस्या न हो। इस दौरान निगम के नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप, उप नेता प्रतिपक्ष संतोषी रामा बघेल, पार्षद दिलीप पाटिल, अमित भारते, ओम कश्यप, रीता कश्यप, अनीता कश्यप, पूर्व पार्षद दीपांशु श्रीवास्तव, रामा बघेल ,शंकर कश्यप, अखिलेश गुप्ता, हिमांशु कश्यप के अलावा काफी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे। बैनर-पोस्टर और मटका लेकर निकलेंगे कांग्रेसी जिला कांग्रेस कमेटी के शहर व ग्रामीण अध्यक्ष विजय पांडेय और विजय केशरवानी ने बताया कि बुधवार की 11 बजे कांग्रेस भवन में सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी जुटेंगे। जहां से बैनर-पोस्टर, मटका, लेकर नारे लगाते हुए नगर निगम कार्यालय नेहरू चौक की ओर कूच करेंगे। इसके बाद नगर निगम का घेराव किया जाएगा। बैठक में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी, पूर्व महापौर रामशरण यादव, पूर्व सभापति शेख नजीरुद्दीन, पूर्व अध्यक्ष प्रमोद नायक, भरत कश्यप, ऋषि पांडेय, विनोद साहू , मोती ठारवानी, पार्षद अब्दुल इब्राहिम, रमाशंकर बघेल, स्वर्णा शुक्ला, सीताराम जायसवाल, गजेंद्र श्रीवास्तव, गौरव एरी, सुरेन्द्र तिवारी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे। देवरीखुर्द में टैंकरों के सहारे पानी की सप्लाई देवरीखुर्द में पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं। इलाके में लगभग सभी बोरवेल सूख चुके हैं और लोगों को पीने के पानी के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि क्षेत्र की आधी से अधिक आबादी नगर निगम द्वारा भेजे जा रहे टैंकरों और वाटर लॉरी (टैंकर) पर पूरी तरह निर्भर हो गई है। नगर निगम सुबह और शाम नियमित रूप से टैंकर और वाटर लॉरी (टैंकर) भेजकर पानी उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है, लेकिन यह व्यवस्था लोगों की जरूरतों के सामने नाकाफी साबित हो रही है। तिफरा में नाले में बाल्टी रखकर पानी भर रहे लोग तिफरा के वार्ड नंबर 5 में भी भीषण गर्मी में पानी की किल्लत है। यहां जोन क्रमांक-2 के कार्यालय के पीछे कुंदरापारा में महिलाएं नाले के अंदर बाल्टी डालकर पीने के लिए पानी भरने के लिए मजबूर हैं। यहां हैंडपंप हैं। लेकिन, वाटर लेवल डाउन होने के कारण हैंडपंप बंद पड़ा है। इसके बाद भी स्थानीय नेता और पार्षद पेयजल सप्लाई के लिए कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।