मणिशंकर बोले- शेख हसीना को भारत में रहने दिया जाए:चाहे हमें जिंदगीभर ही उनका मेजबान रहना पड़े; हसीना 6 महीने से भारत में हैं

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने शनिवार को कहा कि बांग्लादेशी की पूर्व पीएम प्रधानमंत्री शेख हसीना को जब तक वे चाहें भारत में रहने दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा- शेख हसीना ने हमारे लिए बहुत कुछ अच्छा किया है। हम कभी इस बात से असहमत नहीं होगें। मुझे खुशी है कि उन्हें शरण दी गई। मुझे लगता है कि जब तक हसीना चाहें, हमें उनका मेजबान बने रहना चाहिए, भले ही वह जीवन भर के लिए ही क्यों न हों। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री पिछले महीने ढाका गए थे और वहां के अधिकारियों से चर्चा की थी। दरअसल, अय्यर कोलकाता में आयोजित 16वें एपीजे कोलकाता लिटरेरी फेस्टिवल में पहुंचे थे। यहीं उन्होंने ये बात कही। हमले की खबरें बढ़ा-चढ़ाकर दिखाई जा रहीं अय्यर ने कहा- यह सच है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमला किया जा रहा है, लेकिन ऐसा ज्यादातर इसलिए हो रहा है क्योंकि वे हसीना के समर्थक हैं। हिंदुओं पर हमलों की खबरें सच हैं, लेकिन बढ़ा-चढ़ाकर बताई जा रही हैं। क्योंकि कई संघर्ष राजनीतिक मतभेदों को सुलझाने के लिए होते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो आतंक फैलाता है, लेकिन वह खुद भी आतंक का शिकार है। पाकिस्तान ने सोचा था कि वे अफगानिस्तान में तालिबान को सत्ता में ला सकते हैं, लेकिन आज उनके लिए सबसे बड़ा खतरा अफगानिस्तान में तालिबान है। उन्होंने कहा कि पार्टीशन की घटना ने उसे अलग देश बना दिया। हमारे पास सर्जिकल स्ट्राइक करने का साहस है, लेकिन मोदी सरकार में उनके साथ बैठकर बातचीत करने का साहस नहीं है। अय्यर ने कहा कि एक तमिल के तौर पर मुझमें और एक पंजाबी के तौर पर मेरी पत्नी में उनकी और एक पाकिस्तानी पंजाबी की तुलना में कहीं अधिक अंतर है। सैन्य सरकार के साथ व्यापार पर बात करना संभव अय्यर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सबसे बड़ी उपलब्धि थी कि भारत ने पाकिस्तान से गुप्त चैनल पर बात की। इसे जनरल मुशर्रफ ने कश्मीर पर चार सूत्री समझौता कहा था। अय्यर ने कहा कि मनमोहन सिंह ने ये भी दिखाया था कि सैन्य सरकार के साथ व्यापार पर बात करना संभव है। हमारे लिए पाकिस्तान को अपने गले में लटकाए रखना आत्मघाती है। हमें उनसे वैसे ही बात करनी चाहिए, जैसा मनमोहन सिंह ने कश्मीर के मुद्दे पर किया था। 5 अगस्त 2024 से भारत में हैं शेख हसीना
5 अगस्त 2024 को बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ था। इसके बाद शेख हसीना ने वहां से भागकर भारत में पनाह ली थी। वे तब से यही पर हैं। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद बनी यूनुस सरकार ने हसीना पर हत्या, अपहरण से लेकर देशद्रोह के 225 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने हसीना समेत 97 लोगों का पासपोर्ट रद्द किया है। बांग्लादेश की न्यूज एजेंसी BSS के मुताबिक इसमें से 22 पासपोर्ट जबरन गायब किए गए लोगों के हैं, जबकि शेख हसीना सहित 75 लोगों के पासपोर्ट जुलाई में हुई हत्याओं में शामिल होने के कारण रद्द किए गए। पूरी खबर पढ़ें… ……………………………………. मणिशंकर अय्यर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…. मणिशंकर अय्यर बोले- गांधी परिवार ने मेरा करियर बर्बाद किया: 10 साल में सोनिया-राहुल से एक बार मिला, प्रणब मुखर्जी PM होते तो 2014 में नहीं हारते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने खुलासा किया कि पिछले 10 साल में उन्हें सोनिया गांधी से सिर्फ एक बार मिलने का मौका मिला। उन्होंने कहा था कि गांधी परिवार ने ही मेरा पॉलिटिकल करियर बनाया और बर्बाद भी किया है, लेकिन मैं कभी भाजपा में नहीं जाऊंगा। पूरी खबर पढ़ें…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *