मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ आज देगा ज्ञापन

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ आज देगा ज्ञापन

अनूपपुर। 2 जून को सोशल मीडिया में जारी एक वीडियो जिसमें कुख्यात पशु तस्कर बल्लू रहमान के द्वारा जिले में कार्यरत पांच पत्रकारों का कथित तौर पर पशु तस्करी में सहयोग करने और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए देखे गए। जिसकी जिले में तीखी प्रतिक्रिया हो रही है। मप्र का सबसे बड़ा संगठन के प्रदेष अध्यक्ष षलभ भदौरिया प्रदेष उपाध्यक्ष मनोज द्विवेदी, प्रदेष संगठन प्रभारी मोहमद अली, संभागीय अध्यक्ष अजीत मिश्रा, जिलाध्यक्ष राजेष पयासी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए यह कहा है कि यह वीडियो जिले के पत्रकारिता पर कलंक लगाने के उददेष्य से जारी किया गया है। संगठन के जिला महा सचिव दीपक सिंह ने बताया कि जिले मे गिरफ्तार पशु तस्कर द्वारा वीडियो में कुछ पत्रकारों पर पैसे लेने और पशु तस्करी में मदद करने के पुलिस को दिये बयान के वायरल होने से जिले की पत्रकारिता कलंकित हुई है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से इस मामले की सूक्ष्म जांच और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया है, ज्ञापन 3 जून को दोपहर 2 बजे दिया जाएगा। जिला महासचिव ने मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ अनूपपुर जिला इकाई के सभी पदाधिकारियों और गणमान्य सदस्यों से कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्र होने की अपील की है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *