मनप्रीत सिंह बादल ने दुख व्यक्त किया

लुधियाना|पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा के सीनियर नेता मनप्रीत सिंह बादल शनिवार को आरती स्टील के फाउंउर शिव प्रसाद मित्तल के परिवारजनों के साथ मित्तल के निधन का शौक मनाने उनके घर पर पहुंचे। बादल ने मित्तल के पुत्र महेश मित्तल और राजीव मित्तल के साथ दुख को प्रगट किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिव प्रसाद मित्तल एक अच्छे आदमी थे और उन्होंने समाज की बेहद सेवा की हैं। इस मौके पर भाजपा नेता अमरजीत सिंह टिक्का के साथ परमिंदर मेहता मौजूद हुए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *