मनाली में पंजाब का तस्कर गिरफ्तार:पुलिस ने बरामद किया चिट्टा, होटल में तलाशी के दौरान पकड़ा गया

मनाली पुलिस ने एक व्यक्ति को नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। होटल में चेकिंग के दौरान पुलिस ने व्यक्ति से 12.61 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना मनाली की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर होटल चमन समीप गोम्पा मनाली में रेड की और एक कमरे की नियमानुसार तलाशी ली । इस दौरान कमरे में रह रहे जोईल उम्र 19 वर्ष पुत्र रजत कुमार मल्होत्रा निवासी ईसानगर डाकघर व तहसील पठानकोट जिला गुरदासपुर, पंजाब के रूप में हुई। जिसके कब्जे से 12.61 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन* बरामद किया गया। आरोपी जोईल के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है । डीएसपी केडी शर्मा मनाली ने बताया कि पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया गया है । घाटी में नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा । उन्होंने आम जनता से भी निवेदन किया है कि अगर कोई भी संदिग्ध अवस्था में नजर आए तो उसकी सूचना पुलिस को दें व पुलिस इस मुहिम में अपनी भागेदारी निभाएं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *