भास्कर न्यूज| चाईबासा चाईबासा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत झींकपानी प्रखंड में डीएमएफटी मद से करीब 68 लाख रुपए की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास शनिवार को कैबिनेट मंत्री दीपक बिरुवा ने समारोह पूर्वक किया। इस योजना के तहत झींकपानी प्रखंड अंतर्गत टुटुगुटू पंचायत के टोला मनियासाई चुंगी बालमुचू के घर से गुटूसाई मछुआ बस्ती तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा। मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विकास के लिए सड़क की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आवागमन की सुविधा के साथ-साथ आर्थिक विकास का भी मार्ग खुलता है। क्षेत्र में बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी व अन्य बुनियादी सुविधाओं के प्रति हमारी सरकार सजग और गंभीर है। इन योजनाओं के पूरा होने से इस क्षेत्र में आवागमन की सुविधा बेहतर होगी जिससे विकास की संभावना बढ़ जाती है और छोटे छोटे रोजगार के अवसर मिलने लगते हैं। मंत्री जी ने निर्माण कार्य मे गुणवत्ता का ध्यान में रखकर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में इस विधानसभा क्षेत्र का समुचित विकास होगा। इस मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सोंगा बुड़ीउली, सचिव जगदीश आल्डा, बासुदेव खंडाइत, दुर्गा बुड़ीउली, महावीर बुड़ीउली, गेंडे बुड़ीउली, डिस्को बुड़ीउली, बुदिया खंडाइत, गोला खंडाइत समेत अन्य उपस्थित थे।