झारखंड में भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन सीनियर अफसरों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार को जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी तरह गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल को वित्त विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जबकि, श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान के निदेशक मनीष रंजन को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जल संसाधन विभाग के सचिव प्रशांत कुमार सात अप्रैल से दो मई तक अवकाश पर जा रहे हैं। उनके पास वित्त विभाग के सचिव और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार भी है। इसलिए सभी विभागों का अतिरिक्त प्रभार अन्य आईएएस अफसरों को सौंपा गया है।