मनेंद्रगढ़ के जोड़ा तालाब में स्वच्छता अभियान:व्यापारियों और नागरिकों ने किया श्रमदान; कोरिया में सड़क हादसे रोकने बांटे फ्री हेलमेट

मनेंद्रगढ़ नगर पालिका परिषद में रविवार को जोड़ा तालाब छठ घाट पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। नपाध्यक्ष प्रतिमा यादव और मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुक्ता सिंह चौहान की अपील पर बड़ी संख्या में नागरिकों ने श्रमदान किया। नपाध्यक्ष प्रतिमा यादव ने कहा कि स्वच्छता हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुक्ता चौहान ने शहरी विकास में नागरिकों की भूमिका पर जोर दिया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने अपने विचार रखे। सामाजिक कार्यकर्ता रामचरित द्विवेदी ने विचारों और परिवेश की स्वच्छता पर बल दिया। इंजीनियर पवन साहू ने स्वच्छता में जनभागीदारी की महत्ता बताई। व्यवसायी जयचंद बोथरा ने दुकानदारों से अपनी दुकानों के आसपास स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया। नेता प्रतिपक्ष सरजू यादव ने कहा कि मोहल्लों को मंदिर की तरह स्वच्छ रखना चाहिए। यह अभियान पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक एकता का प्रतीक बन गया। नगर पालिका की यह पहल स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सफल रही। कोरिया जिले में बांटे हेलमेट कोरिया जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पटना थाना परिसर में मुफ्त हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोरिया के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे मौजूद रहे। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, उप पुलिस अधीक्षक श्याम मधुकर और नगर पंचायत अध्यक्ष गायत्री सिंह समेत कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए। साइबर क्राइम को लेकर भी किया जागरूक पुलिस अधीक्षक कुर्रे ने कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना जरूरी है। उन्होंने बताया कि अधिकतर सड़क दुर्घटनाओं में मौतें हेलमेट न पहनने के कारण होती हैं। इसके अलावा उन्होंने साइबर क्राइम, नशा मुक्ति और बाल विवाह रोकथाम के बारे में भी जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल ने लोगों से अपील की कि वे न सिर्फ खुद हेलमेट पहनें बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम के अंत में हेलमेट पाने वाले सभी नागरिकों ने जागरूकता रैली निकाली।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *