छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले का दौरा किया। उन्होंने कलेक्टोरेट में अफसरों के साथ बैठक की। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में राज्यपाल ने कई महत्वपूर्ण बातें कहीं। राज्यपाल ने स्वीकार किया कि जिले के कई विभागों में कमियां हैं। उन्होंने कहा कि इन कमियों को दूर करने के लिए सुधार की आवश्यकता है। डेका ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इन कमियों को दूर करने के लिए कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टोरेट में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई। राज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिले के विकास के लिए प्राथमिकता के आधार पर काम करें। सोनहत शहद का शुभारंभ वहीं, बुधवार को कोरिया जिले में राज्यपाल ने सोनहत शहद का शुभारंभ किया और मधुमक्खी पालन में नवाचार के लिए असम से विशेषज्ञों की टीम लाने की घोषणा की है। कलेक्ट्रेट परिसर में उन्होंने पौधारोपण किया और पर्यटन आधारित डायरी और ब्रोशर का विमोचन भी किया। जिसमें कलेक्टर चन्दन त्रिपाठी द्वारा खींची गई जिले के विभिन्न पक्षियों की तस्वीरें हैं। ‘कोरिया मोदक लड्डू’ की सराहना स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में राज्यपाल ने विशेष रुचि दिखाई। उन्होंने गर्भवती महिलाओं के लिए बनाए जा रहे ‘कोरिया मोदक लड्डू’ की सराहना की। कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा तैयार ‘सोनहत शहद’ का शुभारंभ भी किया।