मनेंद्रगढ़ जिला प्रशासन की पहल:तेंदूपत्ता शाखकर्तन कार्यशाला का आयोजन, महिला दिवस पर बिंदी लगाने से लेकर कुर्सी दौड़ तक की प्रतियोगिताएं

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देश पर 2 अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए। मनेंद्रगढ़ विकासखंड में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया वहीं जिला यूनियन के काष्ठागार में तेंदूपत्ता शाखकर्तन और अग्निसुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत डोमनापारा में महिलाओं के बीच खेल प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में बिंदी लगाने की प्रतियोगिता, स्वच्छता अनुभव साझा करने का कार्यक्रम और कुर्सी दौड़ प्रमुख थीं। सभी प्रतियोगिताओं में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं, तेंदूपत्ता कार्यशाला में प्रशिक्षणार्थियों को तेंदूपत्ता शाखकर्तन, फड़ चयन और संग्रहण की जानकारी दी गई। साथ ही उपचारण, बोराभर्ती, परिवहन और गोदामीकरण की प्रक्रिया भी समझाई गई। प्रशिक्षण के दौरान फील्ड में शाखकर्तन का प्रैक्टिकल डेमो भी दिया गया। विजेताओं का सम्मान जनपद अध्यक्ष और सरपंच ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम में स्थानीय स्कूल के शिक्षक और छात्र भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। ग्रामवासियों ने भी बड़ी संख्या में भागीदारी की और कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम में मनेंद्रगढ़ जनपद अध्यक्ष जानकी बाई कुसरो और सरपंच मानमत्ती मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। पूर्व सरपंच भवन सिंह और लक्ष्मण भी मौजूद थे। स्वस्थ भारत मिशन की प्रभा पयासी और विहान स्वच्छताग्राही कार्यकर्ता भी शामिल हुईं। तेंदूपत्ता शाखकर्तन और अग्निसुरक्षा कार्यशाला मनेंद्रगढ़ जिला यूनियन के काष्ठागार में आयोजित तेंदूपत्ता शाखकर्तन और अग्निसुरक्षा कार्यशाला में 5 सहकारी समितियों के 94 प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।​​​​​​​ बता दें कि जनकपुर विश्राम गृह में 10 और सहकारी समितियों के लिए ऐसी ही कार्यशाला होगी। इसमें तेंदूपत्ता संग्रहण की आधुनिक और सुरक्षित तकनीकें सिखाई जाएंगी।​​​​​​​ बता दें कि जनकपुर विश्राम गृह में 10 और सहकारी समितियों के लिए ऐसी ही कार्यशाला होगी। कार्यक्रम में जिला यूनियन मनेंद्रगढ़ की अध्यक्ष ईरावती बेक, आईएफएस प्रशिक्षु ऋषभ जैन और उप प्रबंध संचालक के.एस. खुंटिया मौजूद रहे। केल्हारी के उप वनमंडलाधिकारी के.एस. कंवर के अलावा जिला यूनियन के संचालक सदस्य, प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति के सदस्य और अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देश पर विशेष पहल छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ स्थित गोंडवाना मरीन फॉसिल्स पार्क में मणिपुर केंद्रीय विश्वविद्यालय का 18 सदस्यीय दल शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंचा। दल में विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर माइबाम विद्यानंदा के साथ एमएससी अर्थ साइंस के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देश पर जिले के पुरातत्व एवं पर्यटन विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. विनोद पांडेय ने दल को पार्क की विस्तृत जानकारी दी। नोडल अधिकारी ने उन्हें चिरमिरी हल्दीबाड़ी खदान और खान बचाव केंद्र मनेंद्रगढ़ का भी भ्रमण कराया। 28 करोड़ साल प्राचीन यह फॉसिल्स पार्क छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों के शोधार्थियों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जिला प्रशासन और वन विभाग पार्क के सौंदर्यकरण एवं विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। कार्यक्रम में जिला पुरातत्व संघ के सदस्य वी.डी. गर्ग उपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने भी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *