मनेंद्रगढ़ में दिखा हिन्दू-मुस्लिम एकता का मिसाल:युवा मंच ने किया 38वें साल रावण दहन का आयोजन; भगवान के बाल रूप के हुए दर्शन

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में सार्वजनिक रावण दहन का आयोजन किया गया। युवा मंच के इस आयोजन का यह लगातार 38वां साल था, जिसमें हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली। संस्था के संरक्षक एहसानुल हक और अध्यक्ष जाहिर खान ने इस कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई। जाहिर खान और एहसानुल हक कई सालों से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं। उन्होंने बाल हनुमान, भगवान श्रीराम और लक्ष्मण को अपने कंधों पर बैठाकर आयोजन स्थल का भ्रमण भी कराया है। इस कार्यक्रम में शहर के सभी वर्गों से हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। जनप्रतिनिधि भी हुए शामिल इस अवसर पर पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि विजयादशमी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं। कमरो ने रावण को ज्ञानी बताते हुए कहा कि अहंकार, घमंड और क्रोध ने ही उसका अंत किया। श्रीराम के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान वहीं, पूर्व विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने भगवान श्रीराम के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इससे हमें एक अच्छा जीवन जीने की सीख मिलती है। डॉ. जायसवाल ने रावण दहन को प्रतीक बताते हुए कहा कि यह हमें अपने भीतर की बुराइयों को नष्ट करने की प्रेरणा देता है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *