मनोहर लाल महाविद्यालय में रसायन शास्त्र दिवस मना

भास्कर न्यूज|लोहरदगा मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में भारतीय रसायन शास्त्र दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम डॉ. प्रफुल्ल चंद्र राय की जयंती के अवसर पर आयोजित हुआ। वंदना सभा में उनके चित्र के समक्ष दीप जलाया गया। पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। रसायन शास्त्र के आचार्य सनोज कुमार साहू ने डॉ. राय की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि डॉ. प्रफुल्ल चंद्र राय भारत के महान रसायनज्ञ, उद्यमी और शिक्षक थे। वे आधुनिक रसायन शास्त्र के पहले भारतीय प्रवक्ता थे। उन्होंने देश में रसायन उद्योग की नींव रखी। उन्होंने कहा कि ज्ञान की कोई सीमा नहीं होती। कुछ बड़ा करना है तो मेहनत करनी होगी। महाविद्यालय के प्राचार्य बिपिन कुमार दास ने कहा कि प्राचीन वैज्ञानिकों की जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिए। हर छात्र में खोज की भावना होनी चाहिए। कार्यक्रम में प्रीति कुमारी गुप्ता, रेणु कुमारी, रश्मि साहू, यशोदा कुमारी, कविता कुमारी, युगेश कुमार साव, रितेश कुमार पाठक, आरती भगत सहित आचार्य, दीदी जी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *