मन की बात का 123वां एपिसोड:PM मोदी योग दिवस, शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा और कटरा-श्रीनगर वंदे भारत पर बात कर सकते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो शो ‘मन की बात’ का आज 123वां एपिसोड टेलीकास्ट होगा। इसमें पीएम मोदी इंटरनेशल योग दिवस और एक्सियम मिशन 4 के लिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन गए भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला के बारे में बात कर सकते हैं। साथ ही 7 जून से शुरू हुई कश्मीर को जोड़ने वाली पहली ट्रेन (कटरा-श्रीनगर वंदे भारत) को लेकर भी बोल सकते हैं। इससे पहले 25 मई को 122वें एपिसोड में पीएम ने ऑपरेशन सिंदूर पर बात की थी। उन्होंने कहा था- ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं है, ये हमारे संकल्प, साहस और बदलते भारत की तस्वीर है। इस तस्वीर ने पूरे देश को देश-भक्ति के भावों से भर दिया है, तिरंगे में रंग दिया है। 22 भाषाओं में ब्रॉडकास्ट होता है मन की बात कार्यक्रम मन की बात को 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में भी ब्रॉडकास्ट किया जाता है। इनमें फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी, दारी और स्वाहिली शामिल हैं। मन की बात की ब्रॉडकास्टिंग आकाशवाणी के 500 से अधिक ब्रॉडकास्टिंग सेंटर से होती है। पहले एपिसोड की टाइम लिमिट 14 मिनट थी। जून 2015 में इसे बढ़ाकर 30 मिनट कर दिया गया था। मन की बात’ पिछले तीन एपिसोड की खबरें पढ़ें…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *