भास्कर न्यूज | कोडरमा घाटी स्थित जामसोती नाला के पास शनिवार दोपहर 2:30 बजे सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार अवधेश प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी शकुंतला देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया। अवधेश प्रसाद डोमचंाच प्रखंड के निमाडीह हेल्थ सब सेंटर में एएनएम के पद पर कार्यरत अपनी पत्नी शकुंतला देवी के साथ मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे। इसी दौरान घाटी स्थित जमसोती नाला के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में अवधेश प्रसाद ट्रक के नीचे आ गए, जिससे उनका शरीर बुरी तरह कुचल गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। शकुंतला देवी भी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गईं। उनका दाहिना हाथ पूरी तरह कुचल गया। सिर और छाती में गंभीर चोटें आईं।