छत्तीसगढ़ के मरवाही के जंगलों में एक बार फिर से हाथियों की आमद हुई है। मरवाही के जंगल में दो हाथी पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि ये दोनों हाथी कटघोरा के जंगल से भटककर मरवाही के नाका गांव के जंगल पहुंचे हैं। इन हाथियों ने देर रात एक किसान के घर की दीवार तोड़कर धान निकाल कर खाया भी है। हाथियों की आमद से वन अमला मुस्तैद हो गया है। वन विभाग आसपास के गांव में मुनादी कर ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने के लिए सतर्क कर रहा है।