मलकानगिरी में नक्सलियों के हथियार व गोला-बारूद जब्त

सुकमा| सुकमा जिले से लगे ओडिशा के मलकानगिरी में पुलिस ने विस्फोटकों का जखीरा पकड़ा है। नक्सलियों ने हथियार व विस्फोटक जमीन में गाड़ रखे थे। मलकानगिरी के मोटू थाना क्षेत्र के एमवी-79 व जिनलगुडा के जंगलों में शनिवार की देर शाम सर्च अभियान चलाया। इस अभियान में एक अत्याधुनिक सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर), 50 राउंड कारतूस, जिंदा गोला-बारूद, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया है। मलकानगिरी एसपी विवेकानंद शर्मा ने बताया कि पुख्ता इनपुट पर नक्सलियों के खिलाफ तलाशी अभियान शुरू किया था। नक्सली डंप से स्लिंग, मैगजीन, गोला-बारूद चार्जर क्लिप और अन्य सामान के साथ एसएलआर राइफल जब्त की गई है। ये सामग्री जमीन के अंदर दबी पाई, जो नक्सलियों के एक गुप्त अभियान का संकेत है। इलाके में सर्चिंग अभियान तेजकरदियाहै।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *