लुधियाना के कस्बा मलौद नगर पंचायत चुनाव के लिए AAP ने सभी 11 वार्डों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। नगर पंचायत का चुनाव 21 दिसंबर को होने जा रहा है। जिसके लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर है। ग्यासपुरा का दावा – आप का प्रधान बनाएंगे वहीं, इस दरमियान पायल से AAP विधायक मनविंदर सिंह ग्यासपुरा ने दावा किया कि इन चुनावों में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत होगी। 100 फीसदी आप का प्रधान बनाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब में आप सरकार द्वारा किए बढ़िया कार्यों और जनता से पूरे किए वादों पर लोग मोहर लगाएंगे। इसी प्रकार पायल विधानसभा हलके में जो पिछले ढाई साल में उन्होंने काम कराए, उन पर मोहर लगेगी और आप की जीत होगी।