कवर्धा| मंगलवार रात को ग्राम धमकी में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार धान संग्रहण केन्द्र ग्राम चारभाटा में मुंशी पद पर कार्यरत हेमशरण वैष्णव पिता ईश्वरी दास वैष्णव (32 वर्ष) रात को संग्रहण केन्द्र से बाइक से घर आ रहा था। तभी ग्राम धमकी के पास गाय से टकरा गया। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को जिला अस्पताल लेकर आए, जहां उसकी मौत हो गई।


