मसकीन और जान्या की टीम ने फेस-पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया

जालंधर | शिव ज्योति पब्लिक स्कूल की विद्यार्थियों ने जालंधर सहोदय द्वारा करवाई गई फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। डीआरवी डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल फिल्लौर में करवाई गई इस प्रतियोगिता में छात्रा मसकीन (दसवीं) और जान्या शर्मा (नौवीं) की टीम ने पहला स्थान हासिल किया। मसकीन ने आर्टिस्ट तथा जान्या शर्मा ने मॉडल के रूप में हेल्थ एंड वेलबींग विषय के अंतर्गत अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली, डॉ. विदुर ज्योति, डॉ. सुविक्रम ज्योति, रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने विजेता छात्राओं, उनके अभिभावकों तथा मार्गदर्शक अध्यापक वर्ग की प्रशंसा की।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *