महबूबा मुफ्ती की बेटी पर भड़के नरसिंहानंद:तुम ऐसी शिक्षा पाते हो, कमीनापन खून में आ ही जाता है, इल्तिजा ने कहा था- हिंदुत्व एक बीमारी

यति नरसिंहानंद गिरी ने जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती के ‘हिंदुत्व एक बीमारी’ वाले बयान पर रिएक्शन दिया। कहा- असल में तुम ऐसी शिक्षा पाते हो, अहसान फरामोशी, विश्वासघात और कमीनापन तुम्हारे खून में आ ही जाता है। 2 चमाटों में इतनी विचलित हो गई। तुम कहती हो हिंदुत्व बीमारी है। तुम इसका इलाज करोगी। मुझे यह बताओ हिंदुत्व ने कब किसका घर लूटा, कस किसी निर्दोष को मारा ? कब हिंदुत्व ने किसी को बर्बाद किया? लेकिन जिस कश्मीर में तुम घूम रही हो, यह तुम्हारे बाप-दादा का नहीं है, हिंदुओं का रहा है। तुम बहुत पहले मुसलमान नहीं होगी। इल्तिजा मुफ्ती ने कहा था- हिंदुत्व ने लाखों लोगों को बीमार किया दरअसल, 4 दिन पहले इल्तिजा ने कहा था कि हिंदुत्व एक बीमारी है, जिसने लाखों भारतीयों को बीमार किया है। यह भगवान के नाम को भी कलंकित कर रही है। जय श्री राम का नारा अब राम राज्य के बारे में नहीं है। इसका इस्तेमाल भीड़ द्वारा हत्या के दौरान किया जाता है। नरसिंहानंद बोले- इस्लाम को ध्यान से पढ़ो, जहां कुरान होगी, वहां मोहम्मद होगा जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर नरसिंहानंद ने मंगलवार देर रात 5 मिनट 49 सेकेंड का वीडियो जारी किया। उन्होंने कहा- हमारी एक बेटी है, उसका नाम है इल्तिजा मुफ्ती। मुफ्ती मोहम्मद सईद इनके नाना थे। हम हिंदुओं ने उन पर विश्वास किया। जब वीपी सिंह की सरकार बनी तब मुफ्ती मोहम्मद सईद को केंद्रीय गृहमंत्री बनाया, लेकिन मेरी बेटी तुम्हें हिंदुत्व बीमारी लगता है। अपने इस्लाम को ध्यान से पढ़ो, अपने मोहम्मद की शिक्षा को पढ़ो, कुरान से पढ़ो, जहां कुरान होगी, वहां मोहम्मद होगा। वहां तो केवल एक खुदा होगा, एक अल्लाह होगा, केवल मोहम्मद की बात होगी। जो उनकी बात नहीं, मानेगा उनका कत्ल होगा। एनालिसिस करना, तुम जैसी विचारधारा वालों ने दुनिया को क्या दिया
हमारे ऊपर उंगली उठाने से पहले जरा अपने गिरेबान की तरफ देखो। तुम्हें करोड़ों लोगों का खून अपने और परिवार के कपड़ों पर नजर आएगा। जो सीरिया, ईरान और बांग्लादेश में हो रहा है, वहां कौन सा हिंदुत्व है। दूसरों की बहन बेटियों से बलात्कार करना, फिर मार देना और फिर लाशों से बलात्कार करना। कभी एनालिसिस करना, तुम जैसी विचारधारा के लोगों ने पूरी दुनिया को क्या दिया? कभी यह भी सोचना कि हिंदुत्व वालों ने पूरी दुनिया को क्या दिया है? केवल 2 चमाटों में इतनी विचलित हो गईं। हिंदु हमेशा हमेशा नपुसंक और कायर नहीं होंगे। अब यति नरसिंहानंद गिरि के बारे में जानते हैं… मॉस्को से इंजीनियरिंग की पढ़ाई, मां के बीमार होने पर लौट आए परदेस
यति नरसिंहानंद सरस्वती का असली नाम दीपक त्यागी है। वे उत्तर प्रदेश में जिला मेरठ स्थित एक गांव के रहने वाले हैं। यति के मुताबिक, हापुड़ के चौधरी ताराचंद इंटर कॉलेज से शुरुआती पढ़ाई करके वे 1989 में केमिकल टेक्नोलॉजी की डिग्री लेने मॉस्को चले गए थे। 1994 में उन्होंने डिग्री हासिल की और 1997 में भारत लौट आए। भारत लौटने से पहले दीपक त्यागी ने मॉस्को में ही इंजीनियर के तौर पर नौकरी की। 1997 में मां के बीमार होने की वजह से उन्हें भारत लौटना पड़ा। साल-1998 में यति की मुलाकात भाजपा नेता बीएल शर्मा से हुई और इसके बाद उनका जीवन पूरी तरह बदल गया। घरेलू जीवन से संन्यास लेकर दीपक त्यागी ने अपना नाम दीपेंद्र नारायण सिंह रखा। बाद में वो यति नरसिंहानंद गिरि हो गए। साल-2007 से यति गाजियाबाद में डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर हैं। फिलहाल हिंदुओं के सबसे बड़े सम्प्रदाय जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर हैं। अब इल्तिजा मुफ्ती के बारे में पढ़िए- परिवार के गढ़ से चुनाव हारी थीं इल्तिजा
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में इस बार महबूबा मुफ्ती चुनाव नहीं लड़ीं। उन्होंने बेटी इल्तिजा को चुनावी मैदान में उतारा। यहां से इल्तिजा अपना पहला ही चुनाव हार गईं। 25 साल तक बिजबेहरा मुफ्ती परिवार का गढ़ रहा था। बिजबेहरा सीट से इस बार नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार ने चुनाव जीता। ……………………….. ये खबर भी पढ़िए… मां की हत्या…लाश के साथ 5 दिन रहा नाबालिग बेटा:गोरखपुर में स्कूल के लिए जगाने पर वारदात, साइंटिस्ट पिता से बोला-गिर गई थीं गोरखपुर में भाभा रिसर्च इंस्टीट्यूट के साइंटिस्ट की पत्नी की मौत के मामले चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। नाबालिग बेटे ने ही वारदात को अंजाम दिया। वजह सिर्फ इतनी थी कि मां ने स्कूल जाने के लिए बेटे को जगा दिया था। गुस्से में उसने मां को धक्का दिया। उनका सिर दीवार से टकरा गया। पढ़िए पूरी खबर

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *